फ्लैट खरीदार या बंधुआ मजदूर? पंचशील प्रिमरोज में बुनियादी अधिकार भी सपना
पंचशील प्रिमरोज, गाजियाबाद की एक बहुचर्चित आवासीय परियोजना, आज बिल्डरों की लापरवाही, अधूरी सुविधाओं और नियामक तंत्र की अनदेखी का जीता-जागता उदाहरण बन चुकी है। फ्लैट खरीदार लुभावने वादों के जाल में फँस कर आज बुनियादी सुविधाओं के लिए भी संघर्ष कर रहे हैं — टूटी लिफ्टें, घटिया निर्माण, वेतन से वंचित सफाईकर्मी और हैंडओवर से बचता बिल्डर। ये केवल एक हाउसिंग सोसाइटी नहीं, बल्कि सिस्टम की खामोशी और आम जनता की बेबसी की करुण गाथा है।